CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी रामघाट पर डूब रहे वृद्ध ने जब चिल्लाया कि मां मुझे बचा लो तो स्नान कर रही महिला की साड़ी उसके लिए जीवनदायिनी साबित हुई. वृद्ध के लिए साड़ी सहारा बन गया और महिला ने उसकी जान बचा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम आत्महत्या की नीयत से 62 वर्षीय एक वृद्ध ने सरयू में छलांग लगा दी. हालांकि किनारे स्नान कर एक महिला ने बुद्धिमता का परिचय देते हुए नदी में डूब रहे वृद्ध को अपनी साड़ी के सहारे नदी से निकालकर उसे डूबने से बचा लिया.
छलांग लगाने के बाद नदी की तेज धारा में बह रहा वृद्ध बचाओ मां बचाओ मां कहकर घाट पर नहा रही महिला व अन्य लोगों से अपनी प्राण रक्षा की गुहार लगा रहा था. इसी बीच लगभग तीन सौ मीटर के फासले पर सरयू में नहा रही रही कमली देवी नामक एक साहसी महिला ने डूब रहे वृद्ध की पुकार सुनी तथा अपनी साड़ी के सहारे वृद्ध को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया. महिला द्वारा सरयू में डूबने से बचा लिए जाने के बाद वृद्ध ने अपनी गलती का अहसास करते हुए ने महिला के प्रति आभार जताते हुए कहा आप साक्षात देवी मां हो.
पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने पहुंचा वृद्ध यूपी के बलिया जनपद के फकरु राय के टोला निवासी राजेन्द्र कुंअर बताया जाता है. वृद्ध ने बताया कि पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था. मगर साक्षात देवी मां के रूप में महिला ने मुझे बचा लिया.