डॉक्टर उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता तो RSS आरएसएस सरसंघचालक ने कहा हमारा डीएनए एक बस इबादत का तरीका अलग

डॉक्टर उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता तो RSS आरएसएस सरसंघचालक ने कहा हमारा डीएनए एक बस इबादत का तरीका अलग

CHHAPRA DESK – दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम डॉक्टर उमर अहमद इलियासी के निमंत्रण पर RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे, जहां उनके द्वारा मौलाना जमील इलियासी की मजार पर पुष्प अर्पित किए गए. उसके बाद करीब 1 घंटे के बाद वार्तालाप ने दोनों प्रमुख को काफी नजदीक कर दिया.

यह एक अद्भुत संयोग था, जब मोहम्मद इलियासी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता की संज्ञा दी. वहीं सरसंघचालक भागवतजी ने भी आत्मीयता से कह दिया कि हमारा डीएनए एक है भले ही हमारे इबादत का तरीका अलग अलग है. दोनों प्रमुख के यह वाक्य समाज को बहुत कुछ संदेश दे रहे हैं. बता दें कि RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक का यह पहला अवसर था जब वह मोहम्मद इलियासी के निमंत्रण को स्वीकार कर मस्जिद पहुंचे थे, जहां उनके द्वारा इमाम ऑर्गेनाइजेशन के दफ्तर पर भी शिरकत की गई और डॉक्टर अहमद इलियासी से उनकी मित्रवत लंबी बातचीत चली.

लेकिन, सबसे बड़ी बात यह रही कि मोहम्मद इलियासी ने भागवत को जो संज्ञा दी वह भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा की भागवत राष्ट्र ऋषि है. वह देश के राष्ट्रपिता है. डॉ इलियासी ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि भागवत जी ने उनके निमंत्रण को स्वीकार किया. वही डॉक्टर जमील इलियासी के पुत्र शोएब ने कहा भागवत का उनके बुलावे पर आना एक बहुत बड़ा संदेश है और यह मोहब्बत के पैगाम है.

Loading

36
E-paper