Chhapra Desk – विद्याचंद राय महाविद्यालय आसनसोल रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वर्णाली प्रमाणिक को स्वामी भास्कर महाराज ने राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है. विदित हो कि विद्याचंद राय महाविद्यालय आसनसोल पश्चिम बंगाल के रासेयो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वर्णाली प्रमाणिक का चयन राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2022 के लिए चयन किया गया था लेकिन किसी अति विशेष कार्य से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई थी. इसलिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा राम कृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल पश्चिम बंगाल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उक्त अवसर पर स्वामी भास्कर महाराज ने कहा कि कुछ वर्षों बाद भारत युवकों का देश होने वाला हैं. अतः राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान देश के युवा ही कर सकते हैं. छात्रों के रूप में अनुशासनबद्ध और सुशिक्षित होकर देश को शक्ति सम्पन्न और प्रगतिशील बना सकते हैं. मौके पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि युवाओं के द्वारा अनेक गौरवशाली इतिहास रचा गया है. युवा शक्ति की देश-सेवा, समाज सेवा और विश्व कल्याण की कथाएं इतिहास के पन्नों पर स्वर्णक्षरों में अंकित हैं.
युवा ने मृत्यु के अधिष्ठाता यमराज तक को झुका दिया था. भारतीय संस्कृति के पुनरुद्धारक शंकराचार्य 32 वर्ष की आयु में भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर वेदान्त दर्शन की विजय दिग्दिगंत में फहरा गये. आज फिर से युवाओें को सकारात्मक रूप से एकजुट करने की जरूरत है. मौके पर आरडीसी परेड होल्डर स्वाराजिता रॉय, सविता रॉय सहित अन्य उपस्थित रहे.