डोरीगंज से भटक कर किशोरी पहुंची सोनपुर जंक्शन ; रेलवे चाईल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

डोरीगंज से भटक कर किशोरी पहुंची सोनपुर जंक्शन ; रेलवे चाईल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

CHHAPRA DESK – सोनपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक किशोरी को बरामद किया. किशोरी जंक्शन पर डरी सहमी घूम रही थी. तभी ड्यूटी कर रहे सअनि पवन कुमार एवं मआ निकिता तेलगेटे ने उस किशोरी को पकड़कर पूछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री रानी कुमारी है.

जिसके बाद सोनपुर जीआरपी के द्वारा उसे छपरा जंक्शन रेलवे चाईल्डलाइन के सुपुर्द किया गया. इस दौरान रेलवे चाईल्डलाइन से अमित कुमार ने बताया कि किशोरी को लावारिस स्थिति में सोनपुर जंक्शन पर घूमते हुए रेल पुलिस द्वारा उसे पकड़कर उन्हें हस्तगत किया गया है.

इस बात की सूचना डोरीगंज उसके घर वालों को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिवार वालों ने खुशी है. परिजनों के आने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे सौंप दिया जाएगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़