PATNA DESK – मुजफ्फरपुर शहर के तवायफ मंडी स्थित तिनकोठिया मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर जावेद उर्फ सिन्हु के घर से स्मैक के साथ तीन टाइम बम बरामद किया है. जावेद के साथ उत्तरप्रदेश के दो लड़कों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बरामद टाइम बम में सर्किट लगा हुआ है और केवल टाइमिंग सेट करने के बाद किसी भी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर धमाका किया जा सकता था. टाइम बम को तत्काल डिफ्यूज कर दिया गया है.
बताया जाता है कि जावेद वैसे तो फेरी करता है लेकिन आतंकवादियों से उसके सांठगांठ है. आतंकी गतिविधि की आशंका पर एटीएस की टीम ने मुजफ्फरपुर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम को भी यह जानकारी पहले से नहीं थी कि फेरी लगाने वाला जावेद किसी बड़े संगठन से जुड़ा हुआ है. पुलिस को यह भनक जरूर थी कि वह ड्रग्स के धंधे से जुड़ा हुआ है. वरीय पुलिस अधिकारी ने घर की घेराबंदी कर जब जांच की तो जावेद के घर से स्मैक तैयार किया जाने वाला ठोस पदार्थ, उपयोग में लाए जाने वाला मादक पदार्थ, पांच खाली कारतूस, टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम मिला है.
बम निरोधक दस्ता के साथ फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में आतंकी गतिविधि से तार जुड़ने की आशंका को देखते हुए एटीएस को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि बरामद बम की मारक क्षमता कम है. लेकिन धमाका की तेज आवाज से भीड़-भाड़ वाले स्थल पर भगदड़ मच सकती है. जावेद मुंह खोलने से परहेज कर रहा है. उसके साथ यूपी के दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. तीनों के मोबाइल कॉल डिटेल व टावर लोकेशन की जांच की जा रही है.