CHHAPRA DESK – सारण जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर 24 घंटे में जहां 48 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 40 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को भी बर्बाद किया है. जबकि 406 लीटर देसी शराब को जब्तकर दर्जनों शराब भर्ट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन की मदद के बाद शराब बरामदगी में खोजी कुत्ते की मदद ले रही है. जिसकी बदौलत आज उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से आज छपरा शहर के तटीय इलाकों एवं दियारा क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार 24 घंटे चले इस ऑपरेशन में कुल 48 गिरफ्तारियां की गई है. वहीं 40 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को भी बर्बाद किया है. जबकि 406 लीटर देसी शराब को जब्त भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नदी में भी मोटरबोट की मदद से छापेमारी की गई. जहां नदी में भी छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में शराब को बर्बाद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.