CHHAPRA DESK – छपरा उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने शहर के तटीय इलाकों में विभाग की टीम के साथ विशेष सर्च अभियान चलाया गया. उस दौरान टीम के द्वारा शहर के दियारा क्षेत्र एवं तटीय इलाकों में चल रहे हैं दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस किया गया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा दियारा इलाके में ड्रोन के जरिए छापेमारी से परेशान तस्कर पुलिस टीम को आते देख डेंगी (छोटी नाव) पर चढ़कर नदी के रास्ते भागने में सफल रहे.
जब तक पुलिस शराब भट्ठी के पास पहुंची तब तक सभी धंधेबाज फरार हो चुके थे. छापेमारी के दौरान पुलिस भी नाव के जरिए नदी में छापेमारी करती रही. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जब नदी के अंदर दिख रहे थैलियों को निकाला गया तो उसमें शराब भरा हुआ था. जिसके बाद सभी थैलियों को फाड़कर शराब को नदी में बहा दिया गया. वहीं शराब के साथ नदी के अंदर से शराब निर्माण की सामग्री भी बरामद की गई। जिसे तहस-नहस कर दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तटीय इलाकों में चल रहे करीब चार से पांच दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. वहीं नदी के अंदर बड़े पॉलिथीन में छुपा कर रखे गए शराब को भी विनष्ट किया गया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे लेकिन नदी के अंदर से हजारों लीटर और निर्मित शराब और सैकड़ों बोरियों में रखी शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वही शराब बनाने के उपकरण एवं कुछ सामग्रियों को जब्त कर थाना लाया गया.