तंगहाली में कमाने के लिए दो दोस्त गए थे पुणे ; अब छपरा आएगी दोनो की लाश ; हादसे में मौत की सूचना के बाद घरवालों में मचा कोहराम

तंगहाली में कमाने के लिए दो दोस्त गए थे पुणे ; अब छपरा आएगी दोनो की लाश ; हादसे में मौत की सूचना के बाद घरवालों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – पूणे कमाने के लिए गए छपरा के दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई. बताया जाता है कि दोनों मित्र थे और एक ही साथ बाइक से जा रहे थे. तभी सोमवार को अज्ञात वाहन ने उन्हें पूना हाईवे पर रौंद दिया जिससे दोनों की मौत मौके पर ही है.

मृत एक युवक अमनौर थाना क्षेत्र का तथा दूसरा युवक मशरक थाना क्षेत्र का निवासी बताए गए हैं. एक मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित मंगल बाजार गांव निवासी बासुदेव प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है.

वहीं दूसरा युवक मसरख थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव निवासी रंजीत कुमार बताया गया है. बताते चलें कि रोहित कुमार टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. वह घर की दयनीय स्थिति के कारण मार्च माह में पूना कमाने गया था. सुबह अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर काम करने जा रहा था.

जहां पूना के जूनागढ़  हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन उनकी बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया. जिससे दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने चित्कारने से गांव में मातम छा गया.

मृतक तीन भाई में मझला था. उसको पांच बहन है. पिता चाय की दुकान कर परिवार का लालन पालन करते हैं. परिवार वालों की गुहार के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा दोनों शवों को छपरा मंगाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़