तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

CHHAPRA DESK – छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा नहर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक 60 वर्षीय शिवलाल राय दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के रहने वाले थे. वह ठीकहा मरीचा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वह शौच कर वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल शिवलाल राय को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

वहां प्राथमिक इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव को गड़खा थाने लेकर पहुंचे. वहां पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

57
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़