GAYA DESK – बिहार के गया जिले में तीन दिनों से गायब एक युवक के निर्मम हत्या की सूचना के बाद आक्रोश भर गया और लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बता दें कि गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के अलीपुर के रहने वाले ऑटो चालक अबुजर उर्फ गोरे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. उसका शव अलीपुर फल्गु नदी के किनारे बुढ़वा महादेव से बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि अबुजर बीते तीन दिनों से लापता था. बुनियादगंज पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
हालांकि शव को सड़क पर रखा ग्रामीणों ने घंटो प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. उक्त मौके पर डीएसपी सतीश कुमार स्वयं मौजूद रहे. वहीं मृतक के पिता असलम ने बताया कि उनका पुत्र बीते 3 दिनों से लापता था. इसकी सूचना बुनियादगंज पुलिस को दी गई थी. हालांकि पहले बुनियादगंज पुलिस ने मामले को हल्के में लिया.
काफी दवाब के बाद पुलिस सक्रिय हुई. जिसके बाद शनिवार को उसका लोकेशन ट्रेस किया गया तो प्रज्ञा भारती स्कूल और अलीपुर के बीच अबुजर के मोबाइल का लोकेशन बताने लगा. छानबीन की गई तो बुढ़वा महादेव के पास अबुजर का शव बरामद हुआ. शव पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के जख्म के निशान थे.
इसके अलावा उसकी आंख भी फोड़ी गई थी. उक्त मामले में डीएसपी सतीश कुमार का कहना है मामले की छानबीन चल रही है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा परिजनों ने दो और युवकों पर शंका जताई है. पुलिस इस आधार पर छानबीन कर रही है.