तीन परिवारों के लिए मातम में बदला छठ का उत्सवी माहौल ; खरना के दिन अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की हुई मौत

तीन परिवारों के लिए मातम में बदला छठ का उत्सवी माहौल ; खरना के दिन अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में छठ पर्व के खरना के दिन तीन व्यक्ति की मौत हो गई. दो व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान छपरा सदर अस्पताल में हुई है. वही तीसरे व्यक्ति की मौत मौके पर करंट लगने से हुई है. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत यमुना मठिया गांव के समीप हुई है.

जहां, अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल में हुई है. मृतक शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यमुना मठिया गांव निवासी सूर्यजीत मांझी का 68 वर्षीय पुत्र दीनानाथ मांझी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सुबह में किसी कार्यवश घर से बाहर जा रहे थे, तभी गांव के समीप की मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जबकि दूसरी घटना में परवल का लती खरीदने जा रहे किसान को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत किसान रिविलगंज थाना क्षेत्र के नया बस्ती भादपा गांव निवासी मुन्नीलाल चौधरी का 55 वर्षीय पुत्र धनजीत चौधरी बताया गया है. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने बताया कि वह दियारा में परवल खेती करने के लिए लत्ती खरीदने जलालपुर थाना अंतर्गत जलालपुर गांव गए थे. जहां, टेंपो से उतरने के बाद वह पैदल जा रहे थे तभी अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. जिससे उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है.

 


जबकि तीसरी घटना में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा का 19 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार बैठा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर पर बिजली से संबंधित कुछ कार्य कर रहा था तभी उसे अचानक करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़