CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में कोर्ट परिवाद पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी आनंद राय ने कोर्ट परिवाद में बताया है कि पूर्व में दहेज उत्पीड़न को लेकर मढ़ौरा थाना में कांड संख्या 318/2022 दर्ज है.
इसी बीच सभी आरोपियों ने 30 अगस्त को 11 बजे रात्रि में उनकी बेटी लक्की कुमारी को गर्भावस्था में दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए सरयू नदी में फेंक दिया है. सभी आरोपी यह धमकी भी दे रहे हैं कि मुकदमा करोगे तो सभी परिवार की हत्या कर कर देंगे. परिवाद में यह कहा गया है की लक्की कुमारी की शादी 22 मई 2021 को तेजपुरवा निवासी जनक प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल और 3 लाख रुपया नकद की मांग की जाने लगी थी.
इसको लेकर अशोक कुमार यादव, सुनीता कुमार, दिलीप कुमार यादव, लक्ष्मी कुमारी, ओसीहर राय, हरेंद्र राय पर पूर्व में मुकदमा 165/ 2022 दाखिल किया गया था. इसी बीच उसकी गर्भवती पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. आवेदक ने हत्या के लिए सभी छह लोग को आरोपित किया है.