CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उस मैकेनिक को रौंदने के बाद ट्रक कबाड़ी दुकान में घुस गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा नई बस्ती निवासी महादेव प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र धर्मात्मा प्रसाद के रूप में की गई. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह डोरीगंज में रहकर ट्रक और बड़े वाहनों में ग्रीसिंग का काम करते थे. एक ट्रक में गृस लगाने के बाद वह सड़क पर खड़े थे.
तभी तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने उन्हें रौंदते हुए एक कबाड़ी दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद अननफानन में धर्मात्मा प्रसाद को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लगा, वहीं थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया करने में जुटी है.