CHHAPRA DESK – छपरा शहर में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. तेज रफ्तार में टोटो चालकों का कहर भी कम नहीं है. ताजा मामला छपरा शहर से सामने आया है, जहां छपरा शहर के मुख्य मार्ग डाकबंगला रोड में अनियंत्रित टोटो चालक ने होमगार्ड के जवान को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक टोटो लेकर भाग निकलने में सफल रहा.
हालांकि राहगीरों के द्वारा होमगार्ड के जवान को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. उसकी मौत का कारण सिर के गंभीर चोट का होना बताया गया है. मृत होमगार्ड का जवान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी छावनी निवासी स्वर्गीय धर्मनाथ यादव का पुत्र रमाशंकर यादव बताया गया है. जिसका बैच नंबर 3793 है.
बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान रामाशंकर यादव की सारण डीआईजी आवास पर पोस्टिंग थी. डीआईजी आवास से वह शिशु पार्क के समीप चाय पीने के लिए सड़क पर आए थे. जहां अनियंत्रित टोटो वाले ने रोड से साइड में जाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह गिरकर वहीं बेहोश हो गए. वहीं इस घटना के बाद चालक टोटो लेकर भाग निकलने में सफल रहा.
वही राहगीरों के द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व अन्य जवान पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां थाना पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.