तेज रफ्तार का कहर निगल ली दो जिंदगी ; परिवार में मातम

तेज रफ्तार का कहर निगल ली दो जिंदगी ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत मौके पर भी है हुई है. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बाजार के समीप पिकअप वैन के धक्के से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि चालक पिकअप वैन पर नियंत्रण खोने के कारण फुटपाथ पर लगे चाऊमीन एवं फल सहित चार दुकानों को तोड़ दिया. इस घटना के बाद चालक पिकअप को छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिस पर दूध लगा हुआ है.

जिसके बाद मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनिया टोली मोहल्ला निवासी टुकुरू महतो के 39 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो की मौत हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

जबकि दूसरी घटना में जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप आम के बगीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जिसके बाद मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल के मठिया गांव निवासी सर यह मुरारी गिरी के 50 वर्षीय पुत्र चिंताहरण गिरी के रूप में की गई.

सूचना के बाद परिजन रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती देर रात्रि साइकिल से कहीं से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हुई है. वहीं पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है. हालांकि उनके मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.

Loading

89
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़