तेज रफ्तार के क’हर ने निगल ली एक अधेड़ की जिंदगी ; सड़क हा’दसे का शिकार हुआ युवक

तेज रफ्तार के क’हर ने निगल ली एक अधेड़ की जिंदगी ; सड़क हा’दसे का शिकार हुआ युवक

CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे के शिकार लोग हो रहे हैं. जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर भी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत अधेड़ जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के हरनारायण तिवारी टोला निवासी माना महतो का 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतोष सुबह कहीं गया था. तभी मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना अमनौर थाना को दी गई. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़