CHHAPRA DESK – छपरा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना में सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत एकारी गांव स्थित पोखरा के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार महिला एवं युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं.
जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों शवों की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के सत्ता मठिया गांव निवासी विजय भारती की 52 वर्षीय पत्नी रामावती देवी एवं योगिया गांव निवासी शिवकुमार साह के 25 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार साह के रूप में की गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और वह लोग भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां महिला के पति विजय भारती ने बताया कि उनके ससुराल में आज कथा मटकोर है. जिसको लेकर उनकी पत्नी पड़ोस के एक युवक के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी. उसी बीच एकमा थाना क्षेत्र के एकारी पोखरा के समीप विरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.
उसी समय पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उनको रौंद दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दूसरी घटना में इसुआपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव निवासी अफसर अली का 18 वर्षीय पुत्र मेराज आलम बताया गया है.
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.