CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गुरुवार की रात मढौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा निरीक्षण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय मढौरा पहुंचकर सबसे पहले सलामी परेड लिया गया. इसके उपयंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय मढौरा सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान कार्यालय भवन परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश देने के उपरांत कार्यालय के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जांच की गई. जांच के दौरान अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मैंली त्रुटियों के सुधार हेतु कई निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान नियंत्रण के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं महत्वपूर्ण कांडो की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा आगंतुको का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यालय में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक पेश आने, उनकी समस्यों को हल करने हेतु हर संभव प्रयास करने तथा बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने, भाषा का सही प्रयोग करने तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया.