GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार के दिन 24 घंटे के लिए अखंड अष्टयाम शुरू हुआ. यह अष्टयाम प्रत्येक वर्ष समस्त थाना परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है. सोमवार को सुबह से हीं टेंट-शामियाना सहित तरह तरह के फूल मालाओं से पंचमुखी हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. अष्टयाम से पूरा थाना परिसर भक्ति मय हो गया था.
पूजा के दौरान वेदी पर यजमान के रूप में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह बैठे थे. अष्टयाम की पछजा आचार्य दीपक चौबे, प्रभुनाथ दुबे, जितेंद्र पाठक, राकेश तिवारी, नीरज पाठक, सुरेश पांडेय व जितेंद्र मिश्र सहित अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से शुरू किया गया. पूजा के बाद अष्टयाम मंडली द्वारा अखंड अष्टयाम हरे राम हरे कृष्ण से शुरू हुआ।अष्टयाम के दौरान श्रद्धालुओं के लिये महा प्रसाद के साथ ही 24 घंटे के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है.
मंगलवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति की जायेगी. अष्टयाम के दौरान एसआई पिंटू कुमार, एएसआई सुनील कुमार यादव, पंकज कुमार, चौकीदार धर्मनाथ यादव, अमेरिका चौधरी, कमलेश मांझी व सुमित कुमार सहित पुलिस कर्मी एव ग्रामीण मौजूद थे.
साभार : आलोक कुमार