CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नगर थाना अंतर्गत पुरानी गुरहट्टी मोहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने पारचून के थोक व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. 3 बाइक से 8 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उनके दुकान के समीप ही उनपर कट्टा तान दिया और एक अपराधी ने बोला इसे गोली मार दो. जबकि दूसरे अपराधी ने बोला चुपचाप थैला दे दो. वहीं डरकर व्यवसायी ने थैला उनको थमा दिया. जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.
घटना बीती रात्रि की बताई गई है. पीड़ित व्यवसायी छपरा शहर के साहेबगंज सोनरपट्टी निवासी रमाशंकर के पुत्र मनोज कुमार उर्फ पप्पू व्याहुत बताये गये हैं. उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि करीब 9:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए तैयार हुए ही थे कि तभी 8 युवक हाथ में कट्टा लेकर उनके पास पहुंचे और कट्टा के बल पर उनसे थैला लूट लिया. जिसमें करीब ₹15000, दुकान का चाबी एवं मोबाइल था.
वे लोग तीन बाइक से आये थे और लूट कर फरार हो गये. जिसके बाद उनके द्वारा रात्रि में ही अपनी दुकान के ताला को बदला गया और इस बात की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वही पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनके द्वारा इस घटना की शिकायत नगर थाने में की गई है. वही नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है.