Chhpra Desk – सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 वर्षों से फरार चल रहे अंतर जिला गिरोह के कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन पर गठित पुलिस टीम द्वारा जिलान्तर्गत मद्यनिषेध के लगभग दर्जन भर कांडों में करीब 02 वर्ष से वांछित कुख्यात शराब कारोबारी बजरंगी सिंह उर्फ संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी बजरंगी सिंह उर्फ संदीप सिंह के द्वारा पूछताछ में जिलांतर्गत अवैध शराब के कारोबार के सम्बंध में दर्ज कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. इसके विरूद्ध अरवल जिला के कलेर थाना में 3800 लीटर स्प्रीट के कारोबार के सम्बंध में भी कांड दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान तथा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर अपराधकर्मी के साथ शराब कारोबार में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. इस बात की जानकारी देते हुए गिरफ्तार एसपी ने बताया कि अपराधकर्मी बजरंगी सिंह उर्फ संदीप सिंह के खिलाफ नगर थाना में 08 एवं रिविलगंज थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं उसके खिलाफ अरवल जिला के करेल थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है.

![]()
