GORAAkHPUR DESK –आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी व मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत के कोषाध्यक्ष डॉ शकील अहमद के नेतृत्व में दसवीं मोहर्रम जुलूस ए हुसैनी निकाला गया.यह पर्व हज़रत मोहम्मद साहब के नवासो की याद में मनाया जाता है। हज़रत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह के 10 वे दिन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे उनकी शहादत और कुर्बानी के तौर पर इस दिन को याद किया जाता है कहा जाता है कि इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह था जो इंसानियत का दुश्मन था यजीद को अल्लाह पर विश्वास नहीं था यजीद चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन भी उनके खेमे में शामिल हो जाए हालांकि इमाम साहब को यह मंजूर न था उन्होंने बादशाह यजीद के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया इस जंग में वह अपने बेटे घरवालों और अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए उन्हीं की याद में मोहर्रम मनाया जाता है.
यह जुलूस चक्सा हुसैन निकट ट्रांसफॉर्मर से दसवीं मोहर्रम (यौमे आशूरा) का जुलूस बड़ी ही शानो-शौकत के साथ ताजिया व बहुत खूबसूरत रोशन चौकी डीजे लाइट सिस्टम के साथ जुलूस में शामिल हजारों अकीदतमंदों ने तिरंगा झंडा व इस्लामिक झंडा लहरा कर डीजे साउण्ड सिस्टम पर मर्शिया तथा या हुसैन डीजे रिमिक्स नारा व हिन्दुस्तान जिन्दाबाद नारा लगाते हुए, लठिया सालार खेलते हुए, आग की बरेठी भांजते हुए, ढोल ताशा बजाते हुए गोरखनाथ, जाहिदाबाद, हुमांयुपुर, तरंग, अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, अन्जुमन स्कूल, खूनीपुर, मिर्जापुर, घासी कटरा, कर्बला, जाफरा बाजार, अंधियारी बाग, गोरखनाथ होते हुए जमुनहिया बाग वापस आया। रास्ते में विभिन्न कमेटियों द्वारा जगह जगह पर लंगर ए हुसैन शबील (शर्बत), पैकिंग पानी, चाय, खीचड़ा, बिरियानी, जर्दा अकीदतमंदों में बांटा गया. इस जुलूस व मुत्तवली डॉ शकील अहमद को रास्ते में विभिन्न कमेटियों द्वारा फूल माला पहनाकर, शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस जुलूस ए हुसैनी में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, उत्तर प्रदेश हज़ कमेटी के सदस्य इफ्तेखार हुसैन, डाॅ शकील अहमद सम्पादक, राजू खान, असगर अंसारी, अहमद हसन, नौशाद अहमद, डाॅ अब्दुल वासिर, मोहम्मद अश्फाक अहमद, आतिफ खान, रईस खान अजमेर आलम, कबीर अली, मोहम्मद मुस्तकीम, सफायतुल्लाह खान, अब्दुल करीम, अब्दुल कय्यूम, एहतेराम हुसैन, फिरोज अहमद, महफूज अहमद, साजिद अली, सदरे आलम, हाशिम व हजारों अकीदतमंद शामिल रहे.