GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की ने गोपालगंज नगर थाना में अपना बयान देते हुए बताया कि वह 6 अगस्त को अपने दादी के साथ खेत का पटवन करने गई थी कि उसी बीच बरैठा गांव के दो युवक बाइक से आए और जबरन उसका मुंह दबाकर बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए और थाना क्षेत्र के विरवट गांव के हनुमान मंदिर के पास छोड़ दिया.

जहां वह मंदिर पर जाने का प्रयास कर ही रही थी कि मंदिर पर मौजूद साधु उस लड़की को वहां से भगा दिया. इसी बीच परसा गांव की एक महिला उसे अपने घर बुला कर ले गई तथा उसे नहला धुलाकर कपड़ा चेंज कर दिया. पीड़ित लड़की ने बताया कि उस घर में दो लड़की तथा एक लड़का भी मौजूद था. वही रात्रि में महिला ने उसे एक दवा खिलाकर सुला दिया. जहां रात में महिला के पति ने उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया और एक कमरे में बंद कर रखा और अगले दिन भी उसके साथ दुष्कर्म किया.

जब लड़की की स्थिति खराब हो गई तो 8 अगस्त को उस महिला ने उसे नहला कर फिर उसका कपड़ा चेंज कर उसे छोड़ दिया. खराब स्थिति के कारण लड़की परसा स्कूल के पास जाकर बैठकर रो रही थी कि उसी बीच विजयीपुर पुलिस पहुंच उसे अपने साथ थाने लायी. जहां उससे पूछताछ के लिए महिला थाना गोपालगंज ले जाया गया. जहां लड़की ने पुलिस के समक्ष घटना की जानकारी दी. इस घटना को लेकर स्थानीय थाना विजयीपुर में लड़की के बयान पर प्राथमिकी कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

![]()

