CHHAPRA DESK – छपरा में दिनदहाड़े इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) के सीएसपी पर धावा बोल अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर बहोरा गांव की बताई जा रही है. गांव स्थित इलाहाबाद बैंक के सीएसपी पर हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे और पहुंचने के साथ ही सीएसपी में मौजूद संचालक सीएसपी कर्मी मनीष यादव के ऊपर पिस्टल तान दिया. जिसके बाद काउंटर में रखे ₹70 हजार तथा उनके पॉकेट से ₹10 हजार लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
वहीं सूचना मिलने के साथ ही गड़खा थानाध्यक्ष दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. बताते चलें कि उक्त सीएसपी गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी नितिन कुमार की है. लूट की वारदात के वक्त नितिन कुमार कैश लेने के लिए बैंक गए हुए थे. जैसे ही उन्हें लूट की सूचना मिली वह भागे-भागे सीएसपी पहुंचे.
मुखिया के आवासीय कैंपस में हुई घटना
बता दे कि इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) का सीएसपी गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर बहोरा गांव के मुखिया के आवासीय परिसर में संचालित होता है. जिस का संचालन नितिन कुमार के द्वारा किया जाता है. बताया जा रहा है कि नितिन कुमार सीएसपी पर मौजूद थे, तभी हथियारबंद अपराधी सीएसपी के अंदर प्रवेश किये और घुसते के साथ ही उनके ऊपर पिस्टल तान दिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. मुखिया के आवासीय परिसर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अपराधियों काम है अभी आप तो है वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.
अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बहोरा गांव स्थित मुखिया के आवासीय परिसर में इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) के सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी अपाचे बाइक से पहुंचे थे. जहां एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. वहीं दूसरा अपराधी अपने चेहरे को बांधे हुए था. जबकि तीसरे अपराधी का चेहरा दिख रहा था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.
इस मामले में मुखिया पति दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी अपाचे बाइक से पहुंचे थे. उस समय सीएसपी में दो-तीन ग्राहक मौजूद थे. ग्राहकों के सीएसपी से निकलते ही अपराधियों ने संचालक नितिन के उपर पिस्टल तान दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया.
सीएसपी पर सीसीटीवी नहीं लगे होने से पुलिस का बढ़ा सिरदर्द
बता दें कि उक्त सीएससी पर सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है वही मुखिया के आवासीय परिसर में भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है. जिसके कारण यह लूट पुलिस के लिए फिलहाल सिरदर्द बना हुआ है. क्योंकि अपराधियों की पहचान करने में दिक्कतें आ रही है.
नोट : इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है.