VAISHALI DESK – बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अधिकांश मामले में लकीर पीटती नजर आ रही है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आए हैं. जहां, हथियारबंद अपराधियों ने सरे बाजार एक्सिसबैंक पर धावा बोलकर करीब एक करोड़ रुपए का डाका डाला है.
हथियारों से लैस लुटेरों ने मंगलवार को वैशाली जिले में लालगंज के तीनपुलवा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को निशाना बनाया. यहां पांच की संख्या में आए लुटेरे हथियारों से लैस थे. उन्होंने बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही बैंक में दाखिल होकर लूट मचाई. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि चार अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे और हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बनाते हुए बैंक कर्मियों से लॉकर खुलवाया और सारे रुपए बैग में भर लिए. जिसके बाद बैंक के कुछ कस्टमर से भी रुपयों से भरा बैग उनके द्वारा लूटा गया है.
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो अपराधी हाजीपुर की तरफ भागे, जबकि अन्य अपराधी मुजफ्फरपुर की तरह बाइक से भागे हैं. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है.