दिनदहाड़े घर में चोरी करने घुसा था चो’र ; महिला ने शोर मचाया तो गले पर कर दिया चा’कू से वार ; स्थिति गंभीर

दिनदहाड़े घर में चोरी करने घुसा था चो’र ; महिला ने शोर मचाया तो गले पर कर दिया चा’कू से वार ; स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित कृष्णपुरी कॉलोनी नंदलाल टोला में दिनदहाड़े घर में चोरी करने घुसे चोर पर जैसे ही महिला की नजर पड़ी, चोर आक्रामक हो गया और महिला के चीखने पर उसके द्वारा चाकू निकालकर उसे गले पर तीन-चार वार कर दिया गया. जिसके बाद वह महिला गंभीर हो गई. इतनी देर में चोर भाग निकला.

 

तब तक घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी महिला को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही घरवालों के द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

चाकू लगने से जख्मी महिला नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी नंदलाल टोला निवासी रमेश कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी बताई गई है. गले पर तीन चार जगह चाकू लगने के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला के पति रमेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी घर पर अकेली थी तभी एक चोर घर में घुसा और उसी बीच उनकी नजर चोर पर पड़ गई.

जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और चोर उनके गले पर चाकू से तीन-चार बार करने के बाद भाग गया. जिसके बाद मोहल्ले वासियों के द्वारा उन्हें सूचना दी गई. समाचार परिसर तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़