PATNA DESK – पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से ₹20 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घटना कै उस समय अंजाम दिया जब वह कैश जमा करने बैंक जा रहे थे. घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी की है. वहीं लूटपाट की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे.
उसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए. इस मामले में अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि 20 लाख रुपए लूट की घटना की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. वहीं इस मामले में सिटी एसपी संदीप कुमार ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट हुई है. पुलिस टीम को जांच के लगाया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.