दिनदहाड़े शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी मामले में चौथा शातिर चोर गिरफ्तार ; चोरी का सारा माल लेकर हो गया था चंपत

दिनदहाड़े शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी मामले में चौथा शातिर चोर गिरफ्तार ; चोरी का सारा माल लेकर हो गया था चंपत

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में शिक्षिका के बंद घर से दिनदहाड़े नकद एवं आभूषण की चोरी मम्मी में भगवान बाजार थाना पुलिस ने चौथे शातिर चोर को अंततः गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. उस दौरान पूछताछ के लिए उसके पिता को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार चौथा शातिर चोर चार के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला निवासी आशीष कुमार बताया गया है, जो कि लाखों की चोरी घटना का मुख्य मास्टरमाइंड है.

उसकी देर रात्रि गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जगी है कि शिक्षिका के घर से नकद सहित लाखों रुपए के आभूषण की चोरी का माल बरामद हो जाएगा. फिलहाल पुलिस उसे थाने ले जाकर गहन पूछताछ कर रही है. बता दे कि उस चोरी की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद खोने के बाद पुलिस ने 3 चोर भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला निवासी रजनी कुमार, सूरज कुमार एवं छोटू उर्फ टक्कू उर्फ निखिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिनके द्वारा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया था कि चोरी का सारा माल लेकर आशीष फरार हो चुका है.

जिसके बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पीछे लगी हुई थी और उनका सफलता भी मिली है. विदित हो कि बीते 25 मार्च को दिनदहाड़े चोरों के द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी शंकर राय की पत्नी रेणु देवी के बंद घर को चार चुरू के द्वारा दिनदहाड़े निशाना बनाकर नकद एवं लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गई थी. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. चोरों ने प्लान के तहत घटना को उस समय अंजाम दिया जब शिक्षिका ड्यूटी करने के लिए सिवान चली गई थी और उसके पति शंकर राय मोहल्ले में दूसरे निर्माणाधीन मकान पर कार्य करवा रहे थे.

इस मामले में शिक्षिका के पति शंकर राय ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर आशीष कुमार व रजनी कुमार सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया था और अब चौथे चोर की गिरफ्तारी के बाद मामला पूरी तरह उद्भेदित हो चुका है. ऐसी आशा जताई जा रही है कि रात्रि में ही माल की रिकवरी भी हो जाएगी. हालांकि फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़