दिल्ली में छपरा के युवक की चाकू गो’दकर ह’त्या

दिल्ली में छपरा के युवक की चाकू गो’दकर ह’त्या

CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की दिल्ली में चाकू गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. दिल्ली में नयागांव के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या किए जाने की खबर मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवक नयागांव थाना क्षेत्र के कस्तूरी चक गांव निवासी रामबाबू महतो का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है.

हत्या की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार विकास दिल्ली में लिफ्टमैन का कार्य करता था. जहां उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. समाचार प्रेषण तक यह जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है कि हत्या क्यों और किस लिए की गई है. आसपास के लोगों का कहना था कि अभी 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. इसी बीच यह घटना घटित हो गई.

इस मामले में नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि दिल्ली में छपरा के एक व्यक्ति की हत्या कर देने की सूचना मिली थी, जिसे परिवार वालों को दे दिया गया. वहीं उक्त व्यक्ति की वहां हत्या कैसे हुई यह जानकारी देने से आसपास के लोग बच रहे हैं. मृतक के पिता यहां सब्जी बेचते हैं. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं इसे लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़