GAYA DESK – राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स का लक्ष्य होता है दिल्ली में राजपथ पर कदमताल करना. इस सत्र में 6 बिहार बटालियन के 5 कैडेट्स अपने सपने को पूरा करने में सफल हुए हैं. इस मौके पर 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया हर साल की तरह इस बार भी बटालियन के 5 एनसीसी कैडेट्स राजपथ पर कदमताल करेंगे. आगे यह भी बताया कि यह गया जिला के लिए बड़ी गर्व की बात है कि यहां के 5 एनसीसी कैडेट 26 जनवरी 2023 को दिल्ली राजपथ पर परेड करेंगे.
उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने जिला, बटालियन एवं कॉलेज का नाम रोशन किया गया है. इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम राज, खुशबू कुमारी (गया कॉलेज गया), सीनियर अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार, रंजय कुमार, महेश सिंह यादव कॉलेज गया एवं सीनियर अंडर ऑफिसर श्रवण कुमार शाक्यमुनि कॉलेज बोधगया के छात्र हैं. कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए दिल्ली रवाना किया गया हैं.
दिल्ली में बिहार की सांस्कृतिक और सैन्य गतिविधियों की झलक प्रस्तुत करेंगे. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ये कैडेट दिल्ली में पीएम रैली, गार्ड ऑफ ऑनर, राजपथ परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइन एरिया, समूह नृत्य, गायन, राष्ट्रीय एकता प्रस्तुतिकरण में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. बटालियन में पांच कैडेट के चयन पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला, सूबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी, सूबेदार संजय शुक्ला,सूबेदार सुंदर सिंह, सूबेदार प्रमोद, सूबेदार संतोष कुमार सिंह, एनसीसी पदाधिकारी आदर्श कुमार गुप्ता, विरेन्द्र कुमार ने खुशी जताई है.