CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवती को अपनी दीदी के देवर से प्यार हो गया. जिसके बाद घरवालों की सहमति से दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई. लेकिन शादी के बाद युवक ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में इस बात की शिकायत की है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि अब पति और ससुराल वाले दहेज में मांग रहे हैं.
दो लाख रुपए नकद और बाईक नही देने पर साथ रखने और पत्नी मानने से युवक ने इंकार कर दिया है. घटना तरैया थाना के डुमरी छपिया गांव की है. इस संबंध में पीड़िता डुमरी छपिया निवासी पूनम कुमारी अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने जीजा के भाई गोपालगंज जिले के बरौली थाना के रतन सराय बलुआ टोला निवासी सोनू कुमार से डेढ़ वर्षो से प्यार करती है.
दोनो एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहते थे. एक दिन 14 अप्रैल की रात्रि सोनू उसके घर मिलने आया. तब हम दोनो को आपत्तिजनक हालत में कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो गांव में हंगामा हो गया. फिर स्थानीय सरपंच एवम मुखिया की अध्यक्षता में गांव में लोगो ने निर्णय लिया की हम दोनो की शादी करवा दी जाय।तब 15 अप्रैल को हम दोनो की सहमति से ग्रामीणों ने मढ़ौरा गढ़देवी मंदिर में शादी करवा दिया।हम दोनो पति पत्नी के रूप में घर आ गए.
फिर मां बोली की आज रविवार है कल सोमवार को विदाई होगा।तब रविवार की रात्री हम दोनो एक साथ डुमरी छपिया में ही रह गए।सोमवार की सुबह 16 अप्रैल को लड़का शौच के बहाने भाग गया।तब मेरे पिता लड़का के घर गए तो मेरे ससुराल वालो ने कहा की थोड़ा इंतजार करिए अच्छे से बैंड बाजा और गाड़ी घोड़ा के साथ विदाई होगा.
तब 24 अप्रैल को दूल्हा सोनू कुमार, रघुनाथ साह, उसकी सास मंजू देवी, ननद सोनी देवी एवम विनय साह मेरे घर आए और पिता जी से बोले की हमलोगो को दहेज में नकद 02 लाख रुपए और एक बाईक चाहिए तब विदाई करवा कर ले जायेंगे नही तो नही ले जायेंगे. अब पीड़िता और उसके पिता दर दर भटक रहे है. इसी कड़ी में अब पीड़िता और उसके पिता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है.