दुकान का शटर तोड़ नकद समेत करीब दो लाख की चोरी ; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर

दुकान का शटर तोड़ नकद समेत करीब दो लाख की चोरी ; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना चौक के समीप स्थित व्याहुत किराना एवं हार्डवेयर भंडार दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नकद समेत करीब ₹2 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. उक्त दुकान राजकुमार जयसवाल की है. इस घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब आज सुबह आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना उनको दी. जिसके बाद वह अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और पास ही शटर तोड़ने में प्रयुक्त खंती (लोहे का औजार) पड़ा हुआ है.

जिसके बाद जब वे दुकान के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि दुकान के काउंटर से नकद रुपए के साथ खाता-बही और पासबुक भी गायब है. जिसके बाद इस घटना की सूचना उनके द्वारा नगर थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में उन्होंने बताया कि दुकान के काउंटर में करीब डेढ़ से ₹2 लाख नकद रखे थे, जो कि चोरी हुए हैं. इसके साथ ही बैंक पासबुक एवं दुकान का खाता-बही भी चोरी कर लिया गया है. वहीं आसपास के व्यवसायियों ने कहा कि अगर पुलिस रात्रि गस्ती करती तो मेन बाजार से इस तरह चोरी नहीं होती.

कैमरे में कैद हुआ चार चोरों का फुटेज

व्याहुत किराना एवं हार्डवेयर भंडार दुकान के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है. इस बात की जानकारी चोरों को भी भली-भांति थी. जिसके कारण चोरी करने पहुंचे चोर उस कैमरे की रेंज में आने से पहले ही गमछे से से मुंह बांध रखे थे. जिसके बाद गमछा से मुंह बांधे हुए ही शटर तोड़ने के बाद एक चोर अंदर प्रवेश किया और काउंटर से नकद एवं सामान निकाल कर बाहर खड़े चोरों को थमाता रहा.

घटना रात्रि देर रात्रि करीब 1:15 की है. जब चोर दुकान के बाहर पहुंचे और आधे घंटे में शटर तोड़ने के बाद दुकान से नकद एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली है. उक्त दुकान के सीसीटीवी में गमछा से मुंह बांधे हुए चार चोरों की तस्वीरें कैद हुई है. जिनकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़