CHHAPRA DESK – दुश्मनों के द्वारा चलाई गई गोली से 3 महीने बाद ही सही लेकिन युवक की मौत हो गई. वह जिंदगी की जंग हार गया. मामला सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत कटेया गांव का है. मृत युवक सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत कटेया गांव निवासी पिंटू कुमार राय बताया गया है. परिवार वालों के अनुसार उसकी हत्या भूमि विवाद में की गई है.
जिसका आरोप उसके पड़ोसियों पर ही लगा है. पिंटू की मौत 84 दिनों तक पटना में उपचार के दौरान हुई है. जिसके बाद परिजन रोते-पीटते शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
9 जून की रात्रि घर से बुलाकर मारी गई थी गोली
घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेया गांव में बीते 9 जून की है. उस समय पिंटू अपने घर पर था. तभी बाइक सवार दो युवक उसके घर पहुंचे और पिंटू भैया की आवाज लगाई. जिसके बाद उसकी मां घर से बाहर निकली और उन लोगों ने बोला कि पिंटू भैया को बाहर भेजिए. जिसके बाद उनके द्वारा पिंटू को बुलाया गया और पिंटू के घर से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी.
जिसके बाद वह लोग बाइक स्टार्ट कर फरार हो गये. वहीं गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में पिंटू को परिवार वालों के द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं परिवार वालों ने उसे पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी लंबे उपचार के दौरान मौत हो गई.
भूमि विवाद में हत्या का आरोप
मृतक के भाई चंदन कुमार राय ने बताया कि पूर्व से उसके पड़ोसी के साथ भूमि विवाद चल रहा था. उन्हीं लोगों के द्वारा इस घटना का अंजाम दिलवाया गया है. उन्होंने बताया की बाइक सवार दो बदमाश उसके घर पहुंचे थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए थे. गोली मारने से पहले अपराधी उसके पड़ोसी से दो बार मिले थे. उसके बाद मेरे भाई को घर से बुलाकर गोली मार दिया गया. पटना एम्स में उपचार के दौरान मौत हुई है.