CHHAPRA DESK – छपरा शहर में छात्र को चाकू घोंप मोबाइल लूट की घटना से सनसनी फैल गई है. क्योंकि दशहरा मेला को लेकर इस समय सभी चौक चौराहों पर पुलिस मौजूद है और लगातार गस्ती भी जारी है. बावजूद इसके छात्र को चाकू घोंप एन्ड्राइड मोबाइल सेट की घटना कहीं न कहीं बदमाशों के दुस्साहस का परिचय दे रहा है. इस बार इस लूट की घटना को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है.
हालांकि उसके महज 10 मिनट बाद ही टाइगर मोबाइल के दो जवान वहां पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला मोहल्ला निवासी कृष्णा साह का 22 वर्षीय पुत्र उजाला साह बताया गया है. इस घटना को अपराधियों ने भगवान बाजार थाना अंतर्गत तिनकोनिया माई मंदिर से जंक्शन जाने वाले रास्ते में एसएसटी छात्रावास के समीप अंजाम दिया है.
युवक को चाकू घोंपने के बाद उसका एंड्रॉयड सेट मोबाइल लूटकर स्कूटी सवार बदमाश फरार हो गए और वह युवा छात्र चीख भी नहीं पाया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी छात्र ने बताया कि वह बीए का छात्र है. सिवान किसी कार्यवश गया था और सिवान से ट्रेन से लौटने के बाद जंक्शन से पैदल ही तिनकोनिया माई के रास्ते जा रहा था. उसी बीच जैसे ही हो छात्रावास से आगे बढ़ा तभी तिनकोनिया माई मंदिर से पहले ही सफेद स्कूटी सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीनने लगे.
उस दौरान उसके द्वारा विरोध किए जाने पर एक बदमाश ने उसके बाजू पर चाकू चला दिया और उसके बाद उसके पीठ पर भी चाकू से वार कर दिया, जो कि उसके रीढ़ की हड्डी के समीप लग गया. जिसके बाद वह युवक वहीं गिर पड़ा. हालांकि उस दौरान कुछ लोग उधर से गुजरे लेकिन वहां रुके नहीं और बढ़ गये. क्योंकि उस युवक के द्वारा काला शर्ट पहने होने के कारण ब्लड दिख नहीं रहा था. तभी उधर बाइक सवार टाइगर मोबाइल के 2 जवान पहुंचे और जब उन लोगों ने उसके पास बाइक रोका गया तो वह युवक उन लोगों से बोला कि मुझे बचा लीजिए. मुझे चाकू मारकर मोबाइल लूटा गया है.
जिसके बाद भगवान बाजार थाना के जवान प्रमोद कुमार एवं राम सुजन सिंह के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस बात की सूचना पर भगवान बाजार थाना से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ कर दी है. वह इस बात की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है.