दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

CHHAPRA DESK – ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’, ’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच’ (दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं. एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी.

15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्री 9.30 डी डी नेशनल (दूरदर्शन) पर प्रस्तुत किये जायेंगे. जय भारती शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

Loading

Crime फिल्म