दूसरे के सामने हाथ फैलाने की बजाए आत्मनिर्भर बनना चाहता था बुजुर्ग दिव्यांग ; रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने ट्राईसाइकिल देकर ला दी उसके चेहरे पर मुस्कान

दूसरे के सामने हाथ फैलाने की बजाए आत्मनिर्भर बनना चाहता था बुजुर्ग दिव्यांग ; रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने ट्राईसाइकिल देकर ला दी उसके चेहरे पर मुस्कान

CHHAPRA DESK- छपरा शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने स्थानीय कचहरी स्टेशन पर दर दर की ठोकर खा रहे है एक जरुरतमंद दिव्यांग को ट्राईसाइकिल देकर उसे आत्मनिर्भर बनने में मदद की है.

इस संबंध में रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एवं सचिव अवध बिहारी प्रसाद ने बताया कि विगत दिनों हमलोग कंबल वितरण कर रहे थे तभी त्रिभुवन पांडेय नामक लाभुक रोते हुए कहा कि मुझे आत्मनिर्भर बनना है. कब तक लोगों के आसरे में रहूंगा. उसकी ये बाते हमें अच्छी लगी और हमने ट्राई साइकिल देने का फैसला किया. ताकि वह बुजुर्ग जीवन यापन कर सके. जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन आलोक कुमार का पूरा सहयोग रहा.

ट्राईसाइकिल पाकड़ लाभुक के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. उसने बताया कि कई लोगों के पास मैं गया लेकिन अंत में जो सच्ची भावना से रोट्रैक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने मेरी मदद की वो जीवन भर नहीं भूलूंगा. इस दौरान आरसीसी अजय कुमार, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, आलोक कुमार, धीरज कुमार, सैनिक कुमार, नीरव कुमार, अनूप कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, उज्जवल रमन समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Loading

24
Uncategorized