CHHAPRA DESK – सारण जिले के 5 प्रखंडों की बिजली 2 सितंबर को दिन में गुल रहेगी. पावर ग्रिड रसूलपुर में तकनीकी कार्य को लेकर बंद किए जाने से उस दिन छपरा और सिवान में भी रोटेशन के आधार पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (पूर्वी) के अधीनस्थ रसूलपुर (अमनौर) ग्रिड में 220V (दीघा लाईन के Bay-01 में तकनीकी कार्य किया जाना है.
जिसको लेकर विद्युत ग्रिड स्टेशन रसूलपुर (अमनीर) से निकलने वाले सभी 33 KV लाईन को बंद किया जायेगा जिससे 33 KV मढ़ौरा, 33KV अमनौर, 33 KV नगरा, 33 KV पोझी कपूर, 33 KV भेल्दी एवं 33 KV मकेर फीडर भी बंद रहेगा.
जिसके कारण 02 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक इन (33KV) फीडरों से जुड़ने वाली विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों की आपूर्ति बंद रहेगी. उक्त ग्रिड के शटडाउन रहने से मढ़ौरा, अमनौर, नगरा, परसा एवं मकेर प्रखंड की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. रसूलपुर पावर ग्रिड के बंद रहने के कारण उस दिन कम विद्युत उपलब्धता कझ देखते हुए छपरा और सीवान में भी रोटेशन के आधार पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी.