CHHAPRA DESK – आशीष उर्फ रोहित ने बीती देर रात्रि 1:10 पर अपनी मां को फोन किया था और उससे बातचीत की थी. आज सुबह में उसकी लाश नवोदय विद्यालय के कमरे से बरामद की गई. वह सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय, देवती के 12वीं कक्षा का छात्र था. उसका शव विद्यालय के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. मृत छात्र सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा तेलपा निवासी कृष्णा राय का पुत्र 18 वर्षीय आशीष कुमार बताया गया है.
जो कि पूर्व पार्षद का पुत्र था. बताया जा रहा है कि उक्त छात्र को कमरे में फंदे पर लटकते देख उसे परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है. जांच पड़ताल के क्रम में थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.
पोस्टमार्टम के दौरान मृत छात्र के परिवार वालों ने बताया कि छात्र की हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया गया है. इस साज़िश में विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय के छात्रों का हाथ है. वही उनके इस आप के बाद पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. अब सब की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है जिससे स्पष्ट हो सकेगा की छात्र की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल जांच जारी है.