देवरानी का बंध्याकरण कराने पहुंची जेठानी को बेहोश कर दिया बंध्याकरण ; छपरा स्वास्थ्य विभाग का कारनामा ; परिवार वालों ने स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा

देवरानी का बंध्याकरण कराने पहुंची जेठानी को बेहोश कर दिया बंध्याकरण ; छपरा स्वास्थ्य विभाग का कारनामा ; परिवार वालों ने स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा

 CHHAPRA DESK – छपरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां देवरानी को साथ लेकर बंध्याकरण कराने पहुंची जेठानी का भी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बंध्याकरण कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार वाले वहां पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र में हो-हंगामा करने लगे.

मामला सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर के ककरहट ठेकहा निवासी कुंती देवी अपनी जेठानी बबीता देवी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण कराने पहुंची थी.

जहां उसके साथ बबीता देवी का भी बंध्याकरण कर दिया गया है. जिसको लेकर बबीता देवी के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. गस मामले में पीड़ित बबीता देवी ने बताया कि देवरानी कुंती देवी के आपरेशन के लिए वह सीएचसी पहुंची थी. जहां उसको भी ऑपरेशन थियेटर में साथ आने की बात कही गई.

बबीता के मना किए जाने के बाद भी इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर दिया गया. जिसके बाद उसे कुछ जानकारी नहीं है. उसे होश आया तो पता चला कि उसका ही बंध्याकरण कर दिया गया है. वहीं इस जानकारी के बाद उसके परिवार वाले हो हंगामा करने लगे और इस मामले की जांच की मांग की है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि दरियापुर सीएचसी से ऐसी शिकायत आई है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उस महिला की ओर से नसबंदी ऑपेरशन के लिए फॉर्म भरा गया है, लेकिन परिजन से सहमति नही ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई होगी.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़