देश की सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी एसएसबी आगे : सेनानायक

Sikta Desk – सीमा पर एसएसबी देश की सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के साथ-साथ सामाजिक चेतना अभियान जैसे कार्यक्रम का संचालन कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के नैतिक उत्थान के लिए भी समय समय पर सामाजिक कार्यों को अंजाम देती है. ताकि, सीमावर्ती इलाकों के लोग स्वालंबी बन कर अपने आर्थिक विकास को गति दे सके. उक्त बातें एसएसबी के द्वितीय सेनानायक एनेन्द्र मणि सिंह ने कही. वह सिकटा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक चेतना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कर किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी 47वी वाहिनी के मेडिकल कमांडेंट डॉ गुरविंदर जीत सिंह, द्वितीय सेनानायक एनेन्द्र मणि सिंह प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मणि,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया. शुरुआत स्कूली छात्रों ने स्वागत गान गा कर किया।फिट इंडिया मिशन के तहत स्कूली छात्रों के बीच खेल कूद का आयोजन किया गया.

इसमे 12 वर्ष से ऊपर के छात्र छात्राओं के बीच 100 मीटर का दौड़, कब्बड्डी, लॉन्ग जम्प का खेल खेला गया. इस खेल में मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, तौहीद इंटरनेशनल एकेडमी और जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. जिसमें कैरम बोर्ड, फुटबॉल, कलम, कॉपी आदि शामिल रहे. उधर सामाजिक चेतना कार्यक्रम में किसानों को खेती के लिए के भी उपकरण दिए गए. इस उपकरण में खेतों में दवाई का छिड़काव करने के लिए 15 स्प्रे मशीन,9 कुदाल, और 31 हसुवा दिया गया. कृषि यंत्र पाकर किसान खुश दिखाई दिए।और एसएसबी के इस कार्यक्रम की सराहना भी किया. कहा कि हमारे देश के जवानों का जोड़ नही, सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीण लोगो के रोजी रोजगार भी मुहैया कराने का प्रयास करती है.

उधर द्वितीय सेनानायक श्री मणि ने आगे बताया कि एसएसबी सामाजिक चेतना अभियान के तहत महिलाएं कुछ हुनर सिख कर खुद के पैरों पर खड़ी हो सके, इसके लिए टेलरिंग कोर्स,बीयूटीशियन आदि का कोर्स कराकर उनको रोजी रोटी के लिए सक्षम करने का कार्य किया जाता है. वही इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा और मानव चिकित्सा का स्टॉल भी लगा. इसमे चिकित्सक द्वारा जांच कर मरीजो को दवा मुहैया कराई गई. इस अवसर पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता, असिस्टेंट कमांडेंट सुमित कुमार,बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार, राजन चौरसिया,मंटू कुमार सर्राफ, प्रेम कुमार पाठक समेत कई एसएसबी के निरीक्षक और जवान मौजूद रहे.

साभार : अमर कुमार गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़