Chhapra Desk- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने आम बजट प्रस्तुत किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने आम बजट की सराहना करने हुए कहा देश से बेरोजगारी को दूर करने के लिए बजट में 60 लाख नौकरियां देने का प्रावधान लाया गया हैं जो काबिले तारीफ हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मदद देने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कटौती सीमा को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फ़ीसदी किया गया है. मतलब साफ है कि अब सरकारी सेवकों को टैक्स के मोर्चे पर राहत मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों के कर कटौती के मामले में एकरूपता भी आएगी.
भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा आइटीआर में गड़बड़ी को सुधारने के लिए 2 साल का वक्त देने का फैसला किया गया है. कॉरपोरेट टैक्स को 12 फ़ीसदी से घटाकर 7 फ़ीसदी करने का ऐलान किया गया है, जो कॉरपोरेटर के लिए राहत की खबर है. क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अब क्रिप्टो करेंसी के ऊपर 30 फीसदी कर लगाने का फैसला किया है. क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर अब सरकार को तीस फीसदी टैक्स देना होगा. सरकार ने ज्वेलरी और स्टोन पर कस्टम ड्यूटी में कमी की है. कस्टम ड्यूटी 5 फ़ीसदी कर दी गई है। इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स जो पहले 18 फीसदी हुआ करता था उसे 15 फ़ीसदी किया गया है. टैक्स रिफॉर्म लाने के लिए सरकार ने 2 साल तक असेसमेंट अपडेट का विकल्प दे दिया है.
विवेक कुमार सिंह ने कहा है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बेहतरीन एवं आमजन से जुड़ा हुआ बजट संसद में पेश किया। एक वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी इस तरह का बेहतरीन बजट जिसमें सभी वर्गों का समान ख्याल रखा गया है. इसके लिए वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं, निश्चित यह बजट देश को नई दिशा और दशा देने वाला है एक आत्मनिर्भर भारत के दिशा में एक मजबूत कदम है आज के इस बजट में युवाओं किसानों महिलाओं तथा पेंशन धारी बुजुर्ग अभिभावकों का भी ख्याल रखा गया है तथा नई सड़कों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया टैक्स चोरी को रोकने के लिए करे कठोर कदम उठाए गए जो अपने आप में सराहनीय एवं देश को मजबूत करने वाला है.