CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थानान्तर्गत चैनपुर गांव स्थित चंवर में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि अंधेरे के लाभ उठाकर कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मकेर थाना अध्यक्ष के द्वारा दलबल के साथ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित चंवर में छापेमारी की गई तो पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गये.
जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर स्प्रिट लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जिस पर गैलन में भरे कुल 2065 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या-195 / 23 दर्ज कर स्प्रिट कारोबार में संलिप्त कारोबारियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं. एसपी ने बताया कि स्प्रिट से बनी शराब जहरीली भी हो सकती है. जिसे पीने से व्यक्ति के आंख की रोशनी एवं प्राण भी जा सकते है. पूर्व में भी जिले में जहरीली शराब के सेवन से कई जाने गयी है. इसपर रोकथाम हेतु सारण पुलिस अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है.