PURNIA DESK – राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नेतृत्व में देर रात पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापामारी कर देह व्यापार में लिप्त पांच नाबालिग लड़की और 2 महिला को मुक्त कराया है । पूरी कार्रवाई में बचपन बचाओ आंदोलन और पूर्णिया जिला प्रशासन भी साथ था.मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी की पूर्णिया में कई जगह पर देश व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है.
जिसमें नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं . उन्होंने कहा कि पूर्णिया में इस तरह के अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन सभी घरों के मालिक जिनके यहां देह व्यापार का अनैतिक कार्य चल रहा था उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उनके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि देह व्यापार एक सामाजिक अपराध है.
जिसे रोकना न सिर्फ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग बल्कि जिला प्रशासन और समाज की भी जिम्मेदारी है. दुर्भाग्यबस पूर्णिया में इस अनैतिक कार्य पर विराम नहीं लग पाया है जो चिंता की बात है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ दिनों में देह व्यापार के इस अनैतिक धंधे को खत्म कर दिया जाएगा. ताकि पूर्णिया पर लगे बदनुमा दाग को मिटाया जा सके.