दोस्तो के साथ स्नान करने गये किशोर की गंडक नदी में डूबने से मौत ; तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

दोस्तो के साथ स्नान करने गये किशोर की गंडक नदी में डूबने से मौत ; तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत गंडक नदी में स्नान करने गये एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी. मृत किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर नरहा टोला निवासी परमेश्वर राय का 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गोलू अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था.

उसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. गोलू को डूबता देख साथ गये युवकों ने शोर मचाया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. गोलू के डूबने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद नदी तट पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव की तलाश की गयी लेकिन सफलता नही मिली.

तब ग्रामीणों की सूचना पर सीओ रणधीर प्रसाद एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची एवं गोलू के शव को बरामद करने के अभियान में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नही हो पाया है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़