दो ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में एक चालक की मौके पर मौत ; परिजनों में कोहराम

दो ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में एक चालक की मौके पर मौत ; परिजनों में कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत हंसराजपुर गांव स्थित एनएच 331 पर दो ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर हो गई. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी मठिया गांव निवासी कामेश्वर गिरी का 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार गिरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से बालू लोड कर आ रहे हैं अनियंत्रित ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

 

इस टक्कर में चंदन की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं स्थानीय लोगों ने बालू लदे ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें कि मृतक चंदन को चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसकी मौत के बाद परिवार वालों का हाल रो-रोकर बेहाल है. बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब परिवार से था. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़