CHHAPRA DESK- सारण जिले के मढौरा थानान्तर्गत बहेड़ा गांछी से गोपनीय सूचना आधार पर थाना पुलिस एवं एसआईटी टीम के द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू मांझी एवं जानी प्रिंस उर्फ वीरु को एक कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, एक स्कूटी एवं मेटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना पुलिस एवं एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मढौरा थाना अंतर्गत बहेड़ा गांछी से जिले के कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू मांझी एवं उसके मुख्य सहयोगी जॉनी प्रिंस उर्फ वीरु को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पप्पू मांझी जिले का टॉप 10 अपराधियों में शामिल है. वह 2019 में गड़खा थानान्तर्गत इलाहाबाद बैंक के कैश वैन से 46 लाख रूपये की लूट सहित हत्या एवं लूट के अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है. जमानत पर आने के बाद नये सिरे से एक गिरोह संगठित कर वह आधुनिक सूचना उपकरणों का प्रयोग कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
जेल से छूटने के बाद 2021 में उसने दिघवारा थानान्तर्गत उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 09 लाख 49 हजार की लूट तथा रसूलपुर थानान्तर्गत पेट्रोल के 6 लाख 82 हजार के लूट में उसकी संलिप्तता प्रकाश में आई थी. तब वह फरार चल रहा था. पप्पू मांझी एवं जॉनी की गिरफ्तारी एवं पूछ-ताछ से उनके द्वारा मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेन्स लिमिटेड से हुई 12 लाख 27 हजार लूट कांड सहित विगत एक वर्ष से अधिक समय में जिला में घटित डकैती एवं लूट के करीब एक दर्जन घटनाओं का हुआ सफल उद्भेदन हुआ है.
बता दें कि इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला सूचना इकाई एवं एसआईटी को लगाया गया था तथा निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा था. गठित उपरोक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.