दो दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव गांधी कुटीर गंगा घाट से बरामद ; परिजनों में कोहराम

दो दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव गांधी कुटीर गंगा घाट से बरामद ; परिजनों में कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में जलभरी के दौरान डूबे युवक का शव दूसरे दिन थाना अंतर्गत शव गांधी कुटीर गंगा घाट से बरामद किया गया. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी रामाधार भगत क पुत्र चमचम कुमार बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक रविवार को शिल्हौरी स्थित शिलानाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए दिघवारा क्षेत्र के आमी स्थित गंगा तट पर गंगाजल लाने गया था. जहां स्नान करने के दौरान ही वह डूब गया था. युवक के साथ गए गांव के लोगों ने डूबने की सूचना स्थानीय प्रशासन व उसके परिजनों के दी थी. जिसके बाद काफी खोजबीन पर मंगलवार को युवक का शव दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक गांधी कुटीर के समीप गंगा नदी से बरामद किया गया.

शव कोरेया गांव में लाये जाने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता रामाधार भगत कोरेया पंचायत में वार्ड सदस्य हैं. उनका रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. मृतक की मां, दो भाई गोलू कुमार, राजीव कुमार व बहन रिंकी कुमारी का रो-रोकर हाल बेहाल था.

Loading

E-paper