CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद बात चाकूबाजी तक पहुंच गई है और एक पक्ष से चार भाई समेत पांच युवकों को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया. चाकूबाजी में जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी परशुराम राय के दो पुत्र सरोज कुमार एवं अभिषेक कुमार तथा मोहन राय के दो पुत्र रामबाबू एवं अंगद कुमार तथा सुधन राय का पुत्र बलिंदर कुमार शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के दो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. उसी क्रम में आज रात्रि दूसरे पक्ष के युवक परशुराम राय के घर पर पहुंचे और मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते एक पक्ष से 5 लोग जख्मी हुए. जबकि दूसरे पक्ष से लोग भाग निकले हैं.
जिसके बाद पांच घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. उस दौरान उनके परिवार वालों ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा अचानक उनके ऊपर लाठी डंडा और चाकू से हमला किया गया है. जिससे वे लोग जख्मी हुए हैं. इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.