ब्रेकिंग : दो परिवारों के बीच पथराव के बाद फाय’रिंग ; मामला पूर्व में ह’त्या का ; छानबीन में पहुंची पुलिस

ब्रेकिंग : दो परिवारों के बीच पथराव के बाद फाय’रिंग ; मामला पूर्व में ह’त्या का ; छानबीन में पहुंची पुलिस

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला स्थित नूरिया मदरसा के समीप दो परिवारों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर पथराव के बाद फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. लोगों का कहना है कि गोली एक युवक के कान के पास से निकल गई है. इस सूचना के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में स्थानीय निवासी अब्दुल जब्बार के पुत्र मोहम्मद नईमुद्दीन ने बताया कि उनका पड़ोसी मो नईम अंसारी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है. जिस विवाद को लेकर आज विवाद हुआ और उनके परिवार वालों के द्वारा पथराव करने के बाद फायरिंग की गई. उसके द्वारा चलायी गई गोली एक अन्य युवक के कान के समीप से निकल गई है. वही उनके पड़ोसी मोहम्मद नईम अंसारी ने बताया कि उनके बीच विवाद हुआ था लेकिन फायरिंग की बात झूठी है.

आदिल की हत्या के बाद गवाहों को धमकाने को लेकर हुआ विवाद

विदित हो कि मोहम्मद नईम अंसारी के भांजा मोहम्मद आदिल की हत्या 11 सितंबर 2020 को पड़ोसियों के द्वारा की गई थी. जिसमें मोहम्मद नईमुद्दीन और उसके परिवार के लोग नामजद हैं. जिसको लेकर आए दिन उनके बीच विवाद होते रहता है. उस मामले में मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी ने बताया कि बीते दिनों हुए हुए आदिल की हत्या मामले में विपक्षियों के द्वारा उनको और परिवार के अन्य सदस्यों को केस उठाने के लिए धमकाया जाता है. बीते दिनों कोर्ट में गवाही के दौरान भी उनके द्वारा धमकाया गया था. जिसको लेकर उनकी बहन आज उनको भला-बुरा कह रही थी. जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि विवाद की सूचना के बाद वह दल बल के साथ में पहुंचे थे. मामले की जांच की जा रही है. दोनों परिवारों के तरफ से आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़