CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में दो बहनों के बीच हुए आपसी झगड़े के बाद एक बहन की मौत छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान हो गई. उसके द्वारा बात-बात में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया गया था. मृत युवती मनीषा कुमारी बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज घर में दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद घरवालों के द्वारा डांट-फटकार किए जाने के बाद मनीषा ने कीटनाशक खा लिया था.
उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन, पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल के द्वारा उसे जांच उपरांत मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परिजन शव को लेकर अस्पताल से चले गए. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं कराया जा सका है.